शिक्षक दिवस पर

तुमने ही दी सतत शिक्षा हमेशा ज्ञान की राह पर चलना सिखाया नीति और सम्मान की सूरज सा तेज तुममे हैं और चांद सी शीतलता स्रेह की बारिश से तुमने जीवन हमारा सींचाा जब भी भटके हम तुमने रास्ता दिखाया सही और गलत का फर्क तुमने ही सिखाया शिक्षा हो विषय की या नैतिकता का ज्ञान कहा था तुमने कि इतना कभी न झुकना कि झुक जाए स्वाभिमान गुरु हो तुम हमारे, हो ईश्वर के समान शिक्षक दिवस पर तुमको कोटि-कोटि प्रणाम