यकीं है मुझे

मुहब्बत पे तुम्हारी यकीं है मुझे पर किस्मत पर अपनी भरोसा नहीं पास रहना तुम्हारे है मुश्किल बहुत दूर जाना भी तुमसे है मुमकिन नहीं एक बारी तो करीब आकर देखो मुझे दिल तो है सीने में पर धड़कन नहीं कहते हैं सब तुम्हारे साथ होगी जिंदगी बदतर हमारी बिन तुम्हारे भी तो अब जन्नत नहीं कहना है हमें आज तुमसे बस इतना कि तुम जो नहीं तो हम भी नहीं