Posts

Showing posts from September 2, 2014

यकीं है मुझे

Image
मुहब्बत पे तुम्हारी यकीं है मुझे  पर किस्मत पर अपनी भरोसा नहीं पास रहना तुम्हारे है मुश्किल बहुत दूर जाना भी तुमसे है मुमकिन नहीं एक बारी तो करीब आकर देखो मुझे  दिल तो है सीने में पर धड़कन नहीं कहते हैं सब तुम्हारे साथ होगी जिंदगी बदतर हमारी बिन तुम्हारे भी तो अब जन्नत नहीं कहना है हमें आज तुमसे बस इतना  कि तुम जो नहीं तो हम भी नहीं