बस भी करो अब तड़पाना

तेरी मोहब्बत ने बनाया है दीवाना हर पल याद आता है तेरा अफसाना कि धीरे से तेरा मेरे आगोश में आना फिर सिमट कर बाहों में छुप जाना दिल से उतरकर धड़कनों में समाना जुल्फों को अपनी मेरे चेहरे पर बिखराना आंखों में मेरी तेरा डूब जाना पलकों को झुकाकर तेरा शरमाना हौले से फिर नजरों को उठाना बिन बोले ही बहुत कुछ कह जाना तेरी हर बात में मेरा जिक्र आना कैसे भूलूं मैं तेरा वो मुस्कुराना कि फिर आ जाओ मेरे पास तुम बस भी करो अब तड़पाना