Posts

Showing posts from December 5, 2014

दूरियां

Image
मोहब्बत में दूरियां अहम किरदार निभाती हैं पास आने की ख्वाहिश को हर पल जगाती हैं अपनी चाहत से दूर रहना मुश्किल होता है बहुत पर नजदीकियों की कीमत दूरियां ही बताती हैं दूर रहकर भी रहे ताजी वही सच्ची मोहब्बत है साथ रहने से तो आदत भी प्यार नजर आती है दूरियों की साजिश को समझ कर तो देखो जरा महबूब की हसीं यादों को ये पलकों में छुपाती हैं मोहब्बत में दूरियां अहम किरदार निभाती हैं पास आने की ख्वाहिश को हर पल जगाती हैं