जिसे आता प्यार निभाना है

दुआओं बद्दुओं का नाता बहुत पुराना है जो किस्मत है मिलेगा वही ये तो सबने माना है मुश्किल हालात में भी हिम्मत जुटाना है लहरों से लड़कर ही दरिया के पार जाना है जिंदगी इतनी भी नहीं है आसां जितनी बचपन में लगती है जवानी में कदम रखने पर इस मर्म को जाना है दाव-पेच ऊंची-नीच का खेल ये जमाना है जीतता वही है इसमें जिसे आता प्यार निभाना है