Posts

Showing posts from September 9, 2014

जिसे आता प्यार निभाना है

Image
दुआओं बद्दुओं का नाता बहुत पुराना है जो किस्मत है मिलेगा वही ये तो सबने माना है मुश्किल हालात में भी हिम्मत जुटाना है लहरों से लड़कर ही दरिया के पार जाना है जिंदगी इतनी भी नहीं है आसां जितनी बचपन में लगती है जवानी में कदम रखने पर इस मर्म को जाना है दाव-पेच ऊंची-नीच का खेल ये जमाना है जीतता वही है इसमें जिसे आता प्यार निभाना है