Posts

Showing posts from July 20, 2014

मुश्किल होता है

Image
दिल की बातों को अल्फाज दे पाना मुश्किल होता है किसी-किसी राज को दुनिया को बताना मुश्किल होता है यूं तो जी लेंगे हम तुम्हारे बिना भी जिंदगी पर दिए के बिना बाती का अस्तित्व बचाना मुश्किल होता है इस जहां में बातें तो करते हैं सब बड़ी-बड़ी पर जब खुद पर गुजरे तो सह पाना मुश्किल होता है कहते हैं खुश रहो उसमें जिसमें खुदा की हो मर्जी पर कई बार उसकी मर्जी के आगे सिर झुकाना मुश्किल होता है सुनाते हैं यहां सब किस्से शमां और परवाने की मोहब्बत के पर परवाने के लिए शमां में जल जाना भी मुश्किल होता है राधा और कृष्ण के प्यार की यहां देते हैं सब मिसालें पर राधा-कृष्ण के जैसा प्यारा निभाना मुश्किल होता है अपनी चाहत के लिए मर जाना माना बुजदिली है मैंने पर उसके बिना जी पाना भी मुश्किल होता है ये इश्क की बातें हैं सिर्फ समझेंगे आशिक ही संगदिलों का इन्हें समझ पाना मुश्किल होता है