एक और कोशिश
जानती हूं कि आज भी तुम कुछ नहीं बोलोगे नहीं दोगे मुझे कोई जवाब फिर भी करना चाहती हूं एक और कोशिश पूछना चाहती हूं तुमसे कि क्या तुम भी करते हो मुझसे प्यार हां में या न में जो भी हो तुम्हारा जवाब करो तुम मेरा यकीन कभी नहीं कम होगा मेरे दिल में तुम्हारा रुबाब जिंदगी की हर मुश्किल में दूंगी हर पल मैं तुम्हारा साथ हो चाहे मंजिल कितनी भी दूर थामे रहूंगी मैं तुम्हारा हाथ तुम्हारी कमजोरी नहीं तुम्हारी ताकत बनकर हर राह पर खड़ी रहूंगी तुम्हारा हौसला बनकर अगर कहोगे तुम मुझसे कि करो कुछ दिन और इंतजार तो भी फिक्र न करना क्योंकि अपनी रूह में बसाकर तुमसे करती रहूंगी मैं हर सांस के साथ प्यार