Posts

Showing posts from September 5, 2014

शिक्षक दिवस पर

Image
तुमने ही दी सतत शिक्षा हमेशा ज्ञान की राह पर चलना सिखाया नीति और सम्मान की सूरज सा तेज तुममे हैं और चांद सी शीतलता स्रेह की बारिश से तुमने जीवन हमारा सींचाा जब भी भटके हम तुमने रास्ता दिखाया सही और गलत का फर्क तुमने ही सिखाया शिक्षा हो विषय की या नैतिकता का ज्ञान कहा था तुमने कि इतना कभी न झुकना  कि झुक जाए स्वाभिमान गुरु हो तुम हमारे, हो ईश्वर के समान शिक्षक दिवस पर तुमको कोटि-कोटि प्रणाम