शिक्षक दिवस पर


तुमने ही दी सतत शिक्षा हमेशा ज्ञान की
राह पर चलना सिखाया नीति और सम्मान की

सूरज सा तेज तुममे हैं और चांद सी शीतलता
स्रेह की बारिश से तुमने जीवन हमारा सींचाा

जब भी भटके हम तुमने रास्ता दिखाया
सही और गलत का फर्क तुमने ही सिखाया

शिक्षा हो विषय की या नैतिकता का ज्ञान
कहा था तुमने कि इतना कभी न झुकना 
कि झुक जाए स्वाभिमान

गुरु हो तुम हमारे, हो ईश्वर के समान
शिक्षक दिवस पर तुमको कोटि-कोटि प्रणाम

Comments

  1. वाह क्या बात है. सचमुच शिक्षक जीवन का पथ प्रदर्शक होता है, वो सर्वदा पूजनीय और सम्माननीय है.

    ReplyDelete
  2. सुन्दर
    शिक्षक दिवस की शुभकामना

    ReplyDelete
  3. इतना कभी न झुकना
    कि झुक जाए स्वाभिमान... :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिक्रिया के लिए आभार

      Delete
  4. शिक्षक दिवस पर बहुत बढ़िया प्रेरक प्रस्तुति
    शिक्षक दिवस की हार्दिक मंगलकामनाएं!

    ReplyDelete
  5. बहुत बढ़िया अनु जी


    सादर

    ReplyDelete
  6. मैं भी एक शिक्षिका हूँ आपके शब्द अच्छे लगे !

    ReplyDelete
  7. जब भी भटके हम तुमने रास्ता दिखाया
    सही और गलत का फर्क तुमने ही सिखाया ..
    सच्चा गुरु ये सब सिखाता है ... बिना कहे .. बिना चाह के ...
    भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार