इमरोज के लिए

जितना भी पढ़ूं तुम्हारे बारे में उतना ही और पढ़ने का मन करता है तुम्हारे बारे में और जानने का तुम्हें महसूस करने का मन करता है तुम्हारी संजीदगी से प्यार हो गया है मुझे हो गया है मुझे तुम्हारी लेखनी से प्यार तुम्हारी सोच से प्यार है मुझे तुम्हारे समर्पण से प्यार है मुझे तुम्हारी सादगी से प्यार है मुझे तुम्हारे कैनवास तुम्हारी कूंची से प्यार है मुझे प्यार है मुझे तुम्हारे उस प्यार से जो तुमने अमृता को किया सच कहूं तो मुझे तुमसे प्यार है तुम बहुत अच्छे हो इमरोज