Posts

Showing posts from July 1, 2014

जिंदगी

Image
एक  अबूझ पहेली जिंदगी एक खुशनुमा अहसास जिंदगी हर पल कुछ हासिल करने की चाह जिंदगी कभी काली परछाई सी तो कभी सुनहरे प्रतिविम्ब सी जिंदगी हर पल दरकते रिश्तों में  अपनत्व का गारा भरती जिंदगी कभी पतंग के माझे सी उलझती कभी रेशम की डोर सी सुलझती जिंदगी कभी फूलों सी सुगंध बिखेरती कभी कांटों सी भेदती जिंदगी कभी अधूरे ख्वाब सी कभी सम्पूर्ण विश्वास सी जिंदगी हमें अपनों से दूर कर रुलाती और फिर हमारी गोद में किलकारियां दे जाती जिंदगी हर खुशी, हर गम में हमें अनवरत  चलते जाने का पाठ पढ़ाती जिंदगी