जिंदगी


एक  अबूझ पहेली जिंदगी
एक खुशनुमा अहसास जिंदगी
हर पल कुछ हासिल करने की चाह जिंदगी
कभी काली परछाई सी तो
कभी सुनहरे प्रतिविम्ब सी जिंदगी
हर पल दरकते रिश्तों में 
अपनत्व का गारा भरती जिंदगी
कभी पतंग के माझे सी उलझती
कभी रेशम की डोर सी सुलझती जिंदगी
कभी फूलों सी सुगंध बिखेरती
कभी कांटों सी भेदती जिंदगी
कभी अधूरे ख्वाब सी
कभी सम्पूर्ण विश्वास सी जिंदगी
हमें अपनों से दूर कर रुलाती और फिर
हमारी गोद में किलकारियां दे जाती जिंदगी
हर खुशी, हर गम में हमें अनवरत
 चलते जाने का पाठ पढ़ाती जिंदगी

Comments

  1. हर खुशी, हर गम में हमें अनवरत
    चलते जाने का पाठ पढ़ाती जिंदगी
    ...यही ज़िंदगी का सच है...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  2. कई मायने हैं ज़िन्दगी के!
    सुन्दर लिखा है आपने।

    ReplyDelete
  3. बढ़िया है आदरेया
    आभार-

    ReplyDelete
  4. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 03-07-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1663 में दिया गया है
    आभार

    ReplyDelete
  5. इसे ही तो जिन्दगी कहते है।हर पल बदलती जिन्दगी।
    बहुत खूब।

    ReplyDelete
  6. बहुत खूब।
    कभी फूलों सी सुगंध बिखेरती
    कभी कांटों सी भेदती जिंदगी..............अच्छे भाव ली हुयी लाइनें

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया प्रभात जी

      Delete
  7. जिंदगी की हज़ार रंग में अपने हिस्से कौन से रंग आये ऊपर वाला ही जानता है

    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद कविता जी

      Delete
  8. बहुत सुंदर ..अच्छा लगा आपके ब्लॉग पर आकर

    ReplyDelete
  9. हर खुशी, हर गम में हमें अनवरत
    चलते जाने का पाठ पढ़ाती जिंदगी

    ........बहुत सच कहा है बेहतरीन प्रस्तुति...आभार

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार