Posts

Showing posts from August 4, 2016

तुम्हारी मोहब्बत का सावन

Image
बरस रहा है एक सावन कहीं खिड़की के बाहर मेरे भीतर भी बरसता रहता है एक सावन तुम्हारे प्यार की रिमझिम फुहार भिगो देती है मेरे मन को बारिश की हर बूंद में मुस्कुराते दिखते हो तुम उन्हें उठाने की कोशिश करती हूं मैं जैसे अपने हाथों में भर रही हूं तुम्हारा चेहरा तेज बरसती बारिश में भीगने से होता है तुम्हारे प्यार में भीगने का अहसास सावन की हरियाली जैसे ही ताजे हो जाते हैं तुम्हारे साथ बीते पल मन में कहीं कूकने लगती है कोयल जो गाती है हमारी मोहब्बत के तराने बागों में नाचते मोर की तरह लगता है जैसे मैंने भी फैला लिए हों पर और नाच रही हूं मैं भी कि मुझ पर भी तो बरस रहा है तुम्हारी मोहब्बत का सावन