तुम्हारी मोहब्बत का सावन

बरस रहा है एक सावन कहीं खिड़की के बाहर
मेरे भीतर भी बरसता रहता है एक सावन
तुम्हारे प्यार की रिमझिम फुहार
भिगो देती है मेरे मन को
बारिश की हर बूंद में मुस्कुराते दिखते हो तुम
उन्हें उठाने की कोशिश करती हूं मैं
जैसे अपने हाथों में भर रही हूं तुम्हारा चेहरा
तेज बरसती बारिश में भीगने से होता है
तुम्हारे प्यार में भीगने का अहसास
सावन की हरियाली जैसे ही
ताजे हो जाते हैं तुम्हारे साथ बीते पल
मन में कहीं कूकने लगती है कोयल
जो गाती है हमारी मोहब्बत के तराने
बागों में नाचते मोर की तरह
लगता है जैसे मैंने भी फैला लिए हों पर
और नाच रही हूं मैं भी
कि मुझ पर भी तो बरस रहा है
तुम्हारी मोहब्बत का सावन




Comments

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (06-08-2016) को "हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएँ" (चर्चा अंक-2426) पर भी होगी।
    --
    हरियाली तीज की
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  2. ख़ूबसूरत अहसासों को पिरोये बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  3. एक सावन कितने सावन बरसा जाता है ... बादलों का सावन एहसासों का सावन ...

    ReplyDelete
  4. और नाच रही हूं मैं भी
    कि मुझ पर भी तो बरस रहा है
    तुम्हारी मोहब्बत का सावन

    सावन बरसे प्यार का ...बहुत सुन्दर

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

डोर जैसी जिंदगी

इंतज़ार