Posts

Showing posts from December 29, 2014

फिर तुम्हारा साथ मिले न मिले

Image
सालों पहले मुझे हो गई थी तुमसे मोहब्बत जिसे अपने दिल में छुपाकर काटा मैंने हर एक दिन मेरे पास भले ही नहीं थे तुम लेकिन तुमसे दूर नहीं थी मैं आज जब मिले हो तुम मुझे इतने सालों बाद तो जी करता है कि आने वाले हर पल को बिताऊं तुम्हारे साथ तुम्हारेचेहरे को बसा लूं अपनी आंखों में तुम्हारी खुशबू से महका लूं अपना मन छुप जाऊं तुम्हारे सीने में मैं समा जाऊं तुम्हारी सांसों में हाथों में लेकर तुम्हारा हाथ देखती रहूं तुम्हारी सूरत सारी रात रख लो तुम मेरे कंधे पर सिर खो जाऊं मैं तुम्हारी बातों में फिर जी लूं हर एक लम्हे को जी भरकर क्या पता फिर तुम्हारा साथ मिले न मिले