Posts

Showing posts from July 29, 2014

डोर जैसी जिंदगी

Image
सच है एक डोर जैसी तो होती है हमारी जिंदगी एक डोर की सारी खूबियां होती हैं इसमें  कभी रेशम की डोर जैसी सरल और सहज लेकिन जरा सी लापरवाही से उलझ जाने वाली कभी ऊन की डोर जैसी मोटी और सख्त लेकिन दूसरों की जिंदगी में इंद्रधनुषी रंग भरने वाली कभी एंकर के धागे जैसी थोड़ी मुलायम और कुछ कठोर पर बेकार से एक जिस्म पर प्रेम के बेल-बूटे गढ़ने वाली कभी पतंग के मांझे जैसी तेज-तर्रार और पैनी लेकिन लक्ष्य से दूर होते ही अस्तित्वविहीन होने वाली कभी सूत के धागे जैसी सफेद और चमकदार सबकी जिंदगी में धवल चांदनी बिखेरने वाली कभी बान की डोर जैसी मजबूत और जिद्दी अपने बारम्बार प्रयास से सिल पर निशान डाल देने वाली कभी कपड़े सुखाने वाली डोर जैसी सहनशील अथाह बोझ सहकर भी आह न करने वाली सच है एक डोर जैसी ही तो है हमारी जिंदगी चाहे कितनी ही गुण समा ले अपने अंदर बन जाए चाहे कितनी ही मजबूत और सहनशील लेकिन एक तेज झटके से जैसे टूट जाती है डोर वैसे ही एक झटके में सांसों का साथ छोड़कर देह को निर्जीव कर देने वाली