Posts

Showing posts from June 21, 2012

एक हंसी ख्वाब

Image
कभी खुली तो कभी बंद आंखों से देखा था एक ख्वाब कभी सोते तो कभी जागते हुए देखा था एक ख्वाब एक हंसी हमसफर का हाथ थामे समंदर के किनारे टहलने का ख्वाब उसकी बाहों में बाहें डाले अम्बर की ऊंचाइयां छूने का ख्वाब उसकी एक प्यारी सी मुस्कुराहट के लिए कुछ भी कर गुजरने का ख्वाब उसके चेहरे को देखकर सूरज के उगने और शाम के ढलने का ख्वाब खुद को उसकी पलकों में छुपाकर जिंदगी गुजारने का ख्वाब मुझे है यकीं एक दिन खयालों से निकलकर हकीकत से रूबरू होगा मेरा ख्वाब