Posts

Showing posts from May 31, 2014

धान रोपती औरत

Image
कभी देखी है तुमने धान रोपती हुई औरत अपने बालों को कपड़े में लपेटकर साड़ी को घुटनों तक चढ़ाकर वो घुस जाती है पानी में और घंटों यूं ही उस पानी में खड़े रहकर रोपती रहती है धान खेत में भरे गंदे पानी से सड़ जाते हैं उसके हाथ और पैर कुछ जोंक भी चिपक जाती हैं उसके पैरों में और भी कई पानी के कीड़े जो चूसते रहते हैं उसका खून फिर भी धान रोपती औरतें अपने लक्ष्य से नहीं भटकतीं और चेहरे पर मुस्कान लिए गाती रहती हैं कजरी इतना दर्द सहने के बाद भी उनके चेहरे पर होती है एक खुशी खुशी इस बात की कि उनकी रोपी हुई फसल बड़ी होकर जब कटेगी तो इसी से उनका  घर चलेगा और खुशी इस बात की उनके धानों से मिलने वाले चावल से न जाने कितनों का पेट भरेगा।।