Posts

Showing posts from February 18, 2013

लड़का और लड़की

Image
कई दिन हो गए उनका इंतजार करते हुए लेकिन अभी तक नहीं आए वो कहा था उनसे कि इस बार थोड़ा जल्दी आना पापा-मम्मी से बात करना हमारी शादी की लेकिन वो तो ऐसे गए कि अब तक न आए कहां गए, क्यों गए कुछ बताया ही नहीं बहुत कोशिश की पता लगाने की कि कहां हैं वो एक दिन उनके एक दोस्त को कहते सुना था कि किसी और के साथ कर ली है उन्होंने शादी लेकिन सुन कर भी कानों को भरोसा न हुआ दिल को विश्वास है कि वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते बहुत प्यार करते हैं वो मुझसे लेकिन हो भी तो सकता है, याद आया कि कुछ दिनों से एक लड़की से कुछ ज्यादा ही बातें करने लगे थे वो कहीं उससे ही तो नहीं, नहीं ऐसा नहीं हो सकता वो तो सिर्फ दोस्त थी उनकी, दोस्तों से शादी थोड़े ही करते हैं दिल को समझाकर फिर करने लगी उनका इंतजार अचानक एक दिन दरवाजे पर दस्तक हुई सामने खड़े थे वो और उनके साथ उनकी दोस्त लेकिन अब तो वो उनकी बीवी बन चुकी थी एक पल को तो लगा जैसे कि ये हकीकत नहीं सपना है अपना दिल ही अपनी आंखों पर  यकीन नहीं कर पा रहा था उनसे कहा ये तो आपकी दोस्त थी न, लेकिन फिर खुद ही अपने सवाल का जवाब मिल गया कई लोगों की कह...