Posts

Showing posts from April 14, 2013

फेसबुक की महिमा

Image
हर कोई है यहां फेसबुक का दीवाना जिसके चलते हो गया है घरवालों से बेगाना हर पांच मिनट में चेक करना है सबको प्रोफाइल कमेंट देखकर चेहरे पर आ जाती है प्यारी सी स्माइल जिसके पोस्ट पर ज्यादा कमेंट वो समझता है खुद को हीरो जिसके पास नहीं है लाइक्स वो कहलाता है जीरो सोशल मीडिया में फेसबुक की महिमा है सबसे न्यारी इसके सामने नहीं है कुछ भी ट्विटर और ब्लॉगगीरी अगर नहीं हो  फेसबुक पर तो कर लो इसमें एन्ट्री हो जाइगी जिससे आपकी लाइफ भी कॉमप्लमेंट्री इसके बहाने हो जाता है लोगों का स्टेटस अपडेट जो नहीं है फेसबुक पर वो है आउट ऑफ डेट