क्योंकि मोहब्बत है वो

प्यार अक्सर हार जाता है
कोशिशें इसमें कामयाब नहीं होती हैं
अपेक्षाएं फेर देती हैं इस पर पानी
जिसके लिए जीना ही था आपकी जिंदगी
कई बार उसके जीवन की चुभन बन जाते हैं आप
हर पल उसकी ख्वाहिश करना ही
मार देता है आपकी ख्वाहिशें
जिस तरह ताली एक हाथ से नहीं बजती
रिश्ते भी एक तरफ से नहीं निभाए जाते
मोहब्बत यूं ही कम नहीं होती
तरसती है, बिलखती है और कराहती भी
तब कहीं रुक-रुक कर चलता है
उसकी सांसों का सिलसिला
लेकिन वो फिर भी मरती नहीं है
हर खुशी को उसके ऊपर न्योछावर
करने के बाद भी जब वो कहता है
तुमने किया ही क्या है मेरे लिए
ये सुनने के बाद भी
नहीं थमती हैं मोहब्बत की सांसें
बस तड़पती रहती है वो
उसकी आंखों में अपने लिए उपेक्षा के भाव देखकर
फिर भी उम्मीद होती है कि शायद
इस अँधेरे के बाद
उजाला उसके नसीब में भी हो
क्योंकि मोहब्बत है वो
जो कभी खत्म नहीं होती

Comments

  1. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" बुधवार 20 जुलाई 2016 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. जिस तरह ताली एक हाथ से नहीं बजती
    रिश्ते भी एक तरफ से नहीं निभाए जाते
    ..सच एक तरफ़ा रिश्ता टिकाऊ नहीं होता
    बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  3. किसी भी रिश्ते को गहरा और लंबा रखने में दोनों हातों की ताली बजना जरूरी है ... नहीं तो सब बेमानी है ...

    ReplyDelete
  4. प्यार एक ऐसा रिश्ता है जिसको सींचना होता है ... सहना होता है ... अपने से ज़्यादा दूसरे को चाहना होता है ... ये रिश्ता होता है निभाने वाला ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार