क्या करूं मैं तुम्हारी इन यादों का
तुमसे मिलकर जो आई मैं
बैग में चली आई हैं मेरे साथ
हर वक्त पास रहने की जिद करती हैं
कहीं भी जाऊं चल देती हैं उंगली पकड़कर
कभी डांट देती हूं मैं उन्हें सताने पर
तो शरारत भरी नजरों से मुस्कुरा देती हैं
तुम्हें सोचकर जो रोती हूं मैं कभी
तो गले लगाकर चुप कराती हैं
तुम्हारी खुशबू को
मेरी सांसों में महकाती हैं कभी
अपने नटखटपन पर इतराती हैं कभी
दर्द होने पर मेरा सिर भी
सहलाती हैं कभी
कभी छुप जाती हैं तकिए
के नीचे मुझे चिढ़ाने के लिए
तो सिरहाने बैठकर
रातभर बतियाती हैं कभी
अच्छा ही है जो चली आईं
हैं ये मेरे साथ
तुमसे दूर रहकर भी
नजदीकियों का अहसास
दिलाती हैं सभी
तुमसे मिलकर जो आई मैं
बैग में चली आई हैं मेरे साथ
हर वक्त पास रहने की जिद करती हैं
कहीं भी जाऊं चल देती हैं उंगली पकड़कर
कभी डांट देती हूं मैं उन्हें सताने पर
तो शरारत भरी नजरों से मुस्कुरा देती हैं
तुम्हें सोचकर जो रोती हूं मैं कभी
तो गले लगाकर चुप कराती हैं
तुम्हारी खुशबू को
मेरी सांसों में महकाती हैं कभी
अपने नटखटपन पर इतराती हैं कभी
दर्द होने पर मेरा सिर भी
सहलाती हैं कभी
कभी छुप जाती हैं तकिए
के नीचे मुझे चिढ़ाने के लिए
तो सिरहाने बैठकर
रातभर बतियाती हैं कभी
अच्छा ही है जो चली आईं
हैं ये मेरे साथ
तुमसे दूर रहकर भी
नजदीकियों का अहसास
दिलाती हैं सभी
bahut shandar...कभी डांट देती हूं मैं उन्हें सताने पर
ReplyDeleteतो शरारत भरी नजरों से मुस्कुरा देती हैं
तुम्हें सोचकर जो रोती हूं मैं कभी
तो गले लगाकर चुप कराती हैं
please visit on my blog and give your valuable comments on my blog posts. you can read our posts and leave your thoughts, which will inspire me to write more and more.
ReplyDeletehttp://hindikavitamanch.blogspot.in/?m=1
Waah... fabulous :)
ReplyDeleteवाह बेहतरीन भावपूर्ण रचना ....बधाई स्वीकार करें ...सादर
ReplyDeleteभावपूर्ण कविता।
ReplyDeleteअनूषा जी,
ReplyDeleteकविता की कल्पना व उन भावों की प्रस्तुति बहुत ही सराहनीय है.
बधाईय़ाँ...
अयंगर.
यादें न समय देखती हैं न मौका ... चली आती हैं यूँ ही ...
ReplyDeleteभावपूर्ण रचना ... होली की बधाई और शुभकामनायें ...
बहुत ही शानदार रचना की प्रस्तुति।
ReplyDelete