बस भी करो अब तड़पाना


तेरी मोहब्बत ने
बनाया है दीवाना
हर पल याद आता है
तेरा अफसाना
कि धीरे से तेरा
मेरे आगोश में आना
फिर सिमट कर
बाहों में छुप जाना
दिल से उतरकर
धड़कनों में समाना
जुल्फों को अपनी
मेरे चेहरे पर बिखराना
आंखों में मेरी
तेरा डूब जाना
पलकों को झुकाकर
तेरा शरमाना
हौले से फिर
नजरों को उठाना
बिन बोले ही
बहुत कुछ कह जाना
तेरी हर बात में
मेरा जिक्र आना
कैसे भूलूं मैं तेरा
वो मुस्कुराना
कि फिर आ जाओ
मेरे पास तुम
बस भी करो
अब तड़पाना

Comments

  1. बहुत सुन्दर प्रेममयी अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  2. Sunder ahsaas ki lajawaab abhivyakti !!

    ReplyDelete
  3. The feelings and longings of love...lovely ! :)

    ReplyDelete
  4. वाह ... अमिट प्रेम हो तो सादगी शब्दों के माध्यम से उतर आती है ...
    प्रेम का कोमल एहसास ...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार