Posts

Showing posts from October, 2014

तुम भी करोगे मुझसे प्यार

Image
बहुत प्यार करती हूं मैं तुमसे खुद से भी ज्यादा शायद रह लूं मैं तुमसे दूर भी लेकिन नहीं रहना चाहती मैं तुम्हारे बिना आज मांगना है मुझे तुमसे एक हक क्या तुम मुझे दोगे ये अधिकार कि सुबह आंखें खोलकर जिसको मैं सबसे पहले देखूं वो चेहरा तुम्हारा हो जिसके सीने में छिपने से मुझे हर खुशी मिल जाए वो सीना तुम्हारा हो जिसका साथ पाकर हर मुश्किल से लड़ सकूं वो साथ तुम्हारा हो जिसके कांधे पर सिर रखकर हर गम को पी सकूं वो कांधा तुम्हारा हो जिसके सहारे पूरा जीवन जी सकूं वो प्यार तुम्हारा हो जिसकी बांहो के घेरे में मैं सुरक्षित महसूस करूं वो घेरा तुम्हारा हो मेरी हर सुबह हर शाम पर पहरा तुम्हारा हो बोलो न क्या तुम दोगे मुझे ये हक कि जिसका हाथ थामकर मैं सात फेरे लूं वो हाथ तुम्हारा हो मेरे हर गम हर खुशी हर दिन हर रात हर लम्हे हर पल पर नाम तुम्हारा हो क्या निभाओगे मेरा साथ ताउम्र मेरा हाथ थामकर बनोगे तुम मेरे हमसफर तुम भी करोगे मुझसे प्यार तुम्हारी ‘हां’ के इंतजार में

सांसें चली गर्इं

Image
तेरा मुंतजिर कबसे खड़ा था तेरे इंतजार में तू न आया देख उसकी सांसें चली गर्इं रूह तो निकली नहीं जिस्म से उसके दिल से लेकिन धड़कनें खोती चली गर्इं कतरा-कतरा खून बह रहा है आंखों से आंसू की बूंदें नसों में घुलती चली गर्इं इश्क में तेरे वो जीकर फना हो गया मौत आई और बस छूकर चली गई यादें ही तेरी हैं अब उसके जीने का सहारा बातों की शोखियां तो मिटती चली गर्इं

रिश्ता पुराना है

Image
एहसास ये नया सा है लेकिन रिश्ता पुराना है महसूस करो तो हकीकत, नहीं तो फसाना है कसमे, वादे, प्यार, वफा नहीं हैं बस कहने की बातें इनके बिना बहुत ही मुश्किल जिंदगी बिताना है तुम चुप रहकर ही बयां करो चाहत तुम्हारी मुझे तो अल्फाजों में ही अपना प्यार जताना है उम्मीद है कभी तो करोगे इजहार-ए-मोहब्बत हर सांस के साथ मुझे इंतजार करते जाना है तुम्हारे बिना कुछ नहीं हूं मैं जान लो ये तुम भी तुम्हारे दिल का इक कोना ही अब मेरा ठिकाना है एहसास ये नया सा है लेकिन रिश्ता पुराना है महसूस करो तो हकीकत, नहीं तो फसाना है

यूं ही बीते जिंदगी का सफर

Image
बेखयाली में अक्सर एक खयाल आता है  कि हंसी हैं वादियां, घटाएं और चमन आवारा सी फिजाएं हैं हर तरफ नदी का किनारा एक खूबसूरत लेटे हो तुम गोद में मेरी सिर रखकर देख रही हूं मैं तुम्हें अपलक तुम्हारा एक हाथ मेरे हाथ में है और दूसरे हाथ से घुमा रही हूं मैं तुम्हारे  बालों में उंगलियां तुम्हारे चेहरे पर है हल्की सी मुस्कुराहट मेरी आंखों में भी कुछ शर्म सी है तुम्हारी आवाज में कशिश सी है मेरे दिल में भी हलचल अजब सी  है बैठी रहती हूं मैं यूं ही कई घंटों और  तुम भी लेटे रहते हो बस इसी तरह ख्वाब है ये मेरा सबसे बड़ा कि  ये खयाल बन जाए मेरे जीवन की हकीकत यूं ही बस यूं ही कट जाए हर लम्हा यूं ही बीते जिंदगी का सफर 

इमरोज के लिए

Image
जितना भी पढ़ूं तुम्हारे बारे में उतना ही और पढ़ने का मन करता है तुम्हारे बारे में और जानने का तुम्हें महसूस करने का मन करता है तुम्हारी संजीदगी से प्यार हो गया है मुझे हो गया है मुझे तुम्हारी लेखनी से प्यार तुम्हारी सोच से प्यार है मुझे तुम्हारे समर्पण से प्यार है मुझे तुम्हारी सादगी से प्यार है मुझे तुम्हारे कैनवास तुम्हारी कूंची से प्यार है मुझे प्यार है मुझे तुम्हारे उस प्यार से जो तुमने अमृता को किया सच कहूं तो मुझे तुमसे प्यार है तुम बहुत अच्छे हो इमरोज