मेरी मोहब्बत

पहले भी कह चुके हैं
और आज फिर एक बार कहते हैं
कि हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं
बेपनाह करते थे और बेइंतहा करते रहेंगे

सिर्फ इस जन्म में ही नहीं आने वाले
हर जन्म में हम तुमसे ही मिलेंगे
हमारी शक्ल-ओ-सूरत बदल जाएं लेकिन
अपनी मोहब्बद हम यूं ही निभाएंगे

हर जन्म में हम इश्क का रिश्ता 
बस ऐसे ही बढ़ाते जाएंगे
मंजिल हमें मिले न मिले
पर रास्ते बनाते जाएंगे

कभी तुम हवा सा बहते रहना
हम खुशबू सा उसमें बिखर जाएंगे
कभी तुम प्यासी धरती बन जाना
हम बादल सा तुम पर बरस जाएंगे

कभी तुम बन जाना अथाह सागर सा
हम नदी की धाराओं सा तुम में मिल जाएंगे
जब तुम धूप में चल रहे होगे कभी अकेले
हम परछाई बनकर तुम्हारा साथ निभाएंगे

कभी तुम बन जाना एक दरख्त सा
हम मिट्टी बन खुद में तुम्हारी जड़ों को फैलाएंगे
जो कभी न आई नींद तुम्हें हम
मां की तरह लोरी गाकर तुम्हें सुलाएंगे

ये वादा है हमारा तुमसे कि
जीवन की हर आपाधापी में 
हम साथ तुम्हारा निभाएंगे


Comments

  1. ख़ूबसूरत एहसास अनुषा,,,

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया अरमान जी

      Delete
  2. Mohobbat ke khubsurat zasbaat...... lajawaab...

    ReplyDelete
  3. आभार जोशी जी

    ReplyDelete
  4. प्रेम प्रवाह ... अनेकों जन्मों तक बहता रहे ... आमीन ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया दिगंबर जी
      सुम्मा आमीन

      Delete
  5. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं
    बेपनाह करते थे और बेइंतहा करते रहेंगे

    सुंदर प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  6. हाल हाल में प्यार कम नहीं होगा ... बहुत बढ़िया प्रस्तुति!

    ReplyDelete
  7. कभी तुम बन जाना अथाह सागर सा
    हम नदी की धाराओं सा तुम में मिल जाएंगे
    जब तुम धूप में चल रहे होगे कभी अकेले
    हम परछाई बनकर तुम्हारा साथ निभाएंगे

    बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद प्रतिभा जी

      Delete
  8. अच्छा लगा ब्लाग पर आकर.

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  10. सकारात्मक सोच वाली रचना बहुत पसंद आई मुझे
    हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  11. जब तुम धूप में चल रहे होगे कभी अकेले
    हम परछाई बनकर तुम्हारा साथ निभाएंगे... lovely !

    ReplyDelete
  12. कभी तुम बन जाना अथाह सागर सा
    हम नदी की धाराओं सा तुम में मिल जाएंगे
    जब तुम धूप में चल रहे होगे कभी अकेले
    हम परछाई बनकर तुम्हारा साथ निभाएंगे

    समार्पित भाव से किया हुआ स्नेह ही तो सच्चा स्नेह होता है.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा आपने रंजन जी

      Delete
  13. कभी तुम हवा सा बहते रहना
    हम खुशबू सा उसमें बिखर जाएंगे
    कभी तुम प्यासी धरती बन जाना
    हम बादल सा तुम पर बरस जाएंगे
    एकदम बढ़िया

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार