www.hamarivani.com

Saturday, June 14, 2014

मेरे पापा

दूसरी बेटी होने पर जब सब ने मां को कोसा।
पापा ने आगे बढ़कर उस दिन सबको रोका।।

पहली बार उन्होंने जब मुझे गोद में उठाया।
कहते हैं वो उस दिन को, मैं कभी भुला न पाया।।

लड़ती थी मैं उनसे, झगड़ती थी मैं उनसे।
बरगद से लता की तरह, लिपटती थी मैं उनसे।।

घुटनों के बल चलकर, गोद में मैं चढ़ जाती थी।
फलों की आढ़त वाला दूल्हा लाना, कहकर मैं इतराती थी।।

मेरे पीछे-पीछे दौड़कर मुझे साइकिल चलाना सिखाया।
अपने हर फर्ज को उन्होंने बखूबी निभाया।।

मेरे गिरने से पहले ही उन्होंने मुझे संभाला।
मेरी हर ख्वाहिश को अपने सपनों सा पाला।।

जो कुछ भी मैंने पाया, उनसे ही है पाया।
सिर पर पापा का हाथ जैसे तरुवर की है छाया।।

दूर रहकर भी मुझसे, दिल से हैं वो मेरे पास।
पापा की प्यारी बेटी होने सा नहीं है कोई एहसास।।

18 comments:

  1. बचपन की याद ताज़ा कराते खूबसूरत एहसास !

    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया यशवंत जी
      सादर

      Delete
  2. बहुत भावपूर्ण रचना...शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  4. बेहतरीन भाव पापा के लिए। पापा तो बस पापा ही होते हैं यार।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हाँ स्मिता सही कहा
      शुक्रिया

      Delete
  5. मन को छूने वाले भाव ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद मोनिका जी...

      Delete
  6. सुन्दर सन्देश पितृ दिवस पर...

    ReplyDelete
  7. पितृ दिवस पर बेहद भावुक व मर्मस्पर्शी रचना।

    ReplyDelete
  8. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
  9. बहुत खूब...... बहुत अच्छा लगा पढ़कर!

    ReplyDelete
  10. सभी रचनाएँ भाव प्रधान हैं !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सादर धन्यवाद देवदत्त जी

      Delete