बचपन की यादें

गर्मी की भरी दुपहरी में
जब गांव की गलिया सो जाती थीं
आंधी जैसी लू से डरकर
चिड़ियां पत्तों में छुप जाती थीं
हमें सुलाने की कोशिश में
जब नानी खुद सो जाती थीं
हम धीरे से उठकर तब बाहर आते थे
आम के बाग की ओर तेज दौड़ लगाते थे
कभी डंडा तो कभी पत्थर
कच्चे आमों पर बरसाते थे
हमारी अनगिनत कोशिशों के बाद
जब कुछ आम टूटकर गिर जाते थे
उन्हें देखकर हम खुशी से फूले नहीं समाते थे
नमक-मिर्च लगाकर हम कच्चे आमों को खाते थे
हमें देखकर दूसरों के भी दांत खट्टे हो जाते थे
फिर खाते थे मम्मी की डांट
और दादी के ताने सुनते थे
आंखो में मोटे आंसू देखकर पापा हमें मनाते थे
अक्सर याद आती हैं बचपन की वे बातें
जब लाख डांट पड़ने पर भी हम
गलतियां दोहराते थे।

Comments

  1. आपका बहुत आभार तुषार जी...

    ReplyDelete
  2. बचपन की वीथियों में सैर करा दी आपने .....

    ReplyDelete
  3. शुक्रिया निवेदिता जी... :)

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर, भावनात्मक रचना । बधाई आपको ।

    ReplyDelete
  5. बहुत सुंदर और भावमय अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  6. वाह। क्या बचपन था वो सुन्दर प्यारा प्यारा।
    उम्दा प्रस्तुति

    ReplyDelete
  7. Replies
    1. प्रतिक्रिया के लिए आभार

      Delete
  8. भोले बचपन से जुडी खट्टी मीठी आम की कैरियों की मीठी मधुर यादें ! बहुत प्यारी रचना !

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

डोर जैसी जिंदगी

इंतज़ार