www.hamarivani.com

Tuesday, February 3, 2015

एक रिश्ता जो मेरा हो और तुम्हारा भी

एक रिश्ता जोड़ना चाहती हूं मैं तुमसे
जो जुदा हो दुनिया के हर रिश्ते से
लेकिन फिर भी उन सब से जुड़ा हो
जो मेरा हो, तुम्हारा भी और हो हमारा भी

तुम्हारी दोस्त बनकर
जानना चाहती हूं तुम्हारे हर राज को और
बताना चाहती हूं अपने दिल की हर बात तुम्हें
हर लम्हे को खुलकर जीना चाहती हूं तुम्हारे साथ

तुम्हारा प्यार बनकर
कुछ नखरे उठवाना चाहती हूं अपने
अपना दीवाना बनाना चाहती हूं तुम्हें
कुछ शरारतें करना चाहती हूं तुम्हारे साथ

तुम्हारी पत्नी बनकर
तुम्हारी हर परेशानी को अपनाना चाहती हूं
हर परिस्थिति में तुम्हारी ताकत बनकर
हर मुश्किल में तुम्हारी ढाल बनकर
जिंदगी की लड़ाई को जीतना चाहती हूं तुम्हारे साथ

तुम्हारी मां बनकर
ख्याल रखना चाहती हूं तुम्हारी हर बात का
अपने हाथों से रोज तुम्हें खाना खिलाना चाहती हूं
थपकी देकर गोद में सुलाना चाहती हूं
अपने बच्चे की तरह खेलना
चाहती हूं तुम्हारे साथ

तुम्हारी बेटी बनकर
अपनी जिम्मेदारी सौंपना चाहती हूं तुम्हें
चाहती हूं कि जब भी मैं गिरूं तुम संभाल लो मुझे
मेरी गलती होने पर मुझे डांटो समझाओ लेकिन
फिर गले से लगा लो मुझे माफी देकर

जैसे तुम अपनी बहन को रक्षाबंधन पर देते हो वचन
कि जीवनभर करोगे तुम उसकी रक्षा
वैसे ही अपनी रक्षा और सुरक्षा की
जिम्मेदारी देना चाहती हूं मैं तुम्हें

एहसास दिलाना चाहती हूं तुम्हें
तुमसे ही मेरा हर रिश्ता है, तुममें ही मेरी दुनिया है
तुमसे ही मेरी जिंदगी है, तुममें ही सब खुशिया हैं



12 comments:

  1. एक प्रेम रूप अनेक.. प्रेम की बहुत ख़ूबसूरत अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  2. मैं सोचता था कि मैं अपने इस तरह के खूबसूरत विचारों को कभी कविता की लाईनों में गूथूंगा..पर आज तक मैं इतना सुन्दर वर्णन नहीं कर पाया ........अच्छा लगा काफी कुछ आपने यहाँ प्रेम के मिश्रित स्वरुप की तरह कैद कर रखा है .....आभार!!

    ReplyDelete
  3. भावपूर्ण रचना ....सुंदर

    ReplyDelete
  4. नारी तो वैसे भी दोस्त, पत्नी, बहन और माँ है और बाखूबी सभी रूप एक में ही निभा सकने की क्षमता है उसमें ... प्रेम की पराकाष्ठा है नारी ... सुन्दर भावमय रचना ...

    ReplyDelete
  5. भावों की सरिता में देखो प्रेम भर दिया सागर का
    प्रेम का रस भर गागर में मान रख दिया गागर का

    बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
  6. वाह वाह
    दिल को छू गयी आपकी रचना
    keep writting..

    ReplyDelete
  7. 'प्रसाद' ने ऐसे ही नारी को श्रद्धा नहीं कह दिया है.. :)

    ReplyDelete
  8. बहुत अच्छी रचना
    लिखते रहिये..

    आभार

    ReplyDelete
  9. प्रेम भरी लाजवाब रचना ...

    ReplyDelete