Posts

Showing posts from September, 2014

तू है

Image
मेरी चाहत तू, मेरी जिंदगी तू, मेरा ईमान तू है खलिस है तू दिल की, आराम तू है कुदरत की रहमत तू, इश्क का पयाम तू है छाया है मुझ पर जिसका सुरूर वो जाम तू है शबनमी बूंद सा मखमल खयाल तू है ढलते सूरज की अंगड़ाई सा अल्हड़ ख्वाब तू है मेरी आशिकी का खूबसूरत कलाम तू है जिसके बिना न जी पाऊं मैं वो हंसी नाम तू है मेरा मकसद तू, मेरा जहां तू, मेरा मुस्तकबिल तू है जिस राह से भी मैं गुजरूं उसकी मंजिल तू है सालों से की हुई मोहब्बत का अंजाम तू है खुदा से की हर मन्नत का ईनाम तू है मेरी चाहत तू, मेरी जिंदगी तू, मेरा ईमान तू है खलिस है तू दिल की, आराम तू है

बस तुम्हीं हो

Image
तुम्हारे ख्वाबों  ने  मेरे मन में कुछ ऐसा मकाम बनाया है कि हर पल मेरे खयालों में बस तुम्हारा ही नाम छाया है तुम्हारा हाथ थामकर कट जाएगा जिंदगी का सफर तुम्हारे साथ ही बीतेगा अब हर मौसम और पहर तुम्हारी आंखों की कशिश में हर शाम डूबा करेंगे तुम्हारी बाहों के घेरे में ही अब दिन और रात कटेंगे पहली हो या आखिरी मेरी मोहब्बत बस तुम्हीं हो हर पल जो मैं करती हूं वो इबादत बस तुम्हीं हो जिस्म-ओ-जान से अब तुम्हारे बनकर हम जिएंगे तुम्हारी गोद में सिर रखकर ही हम मौत से मिलेंगे

जिसे आता प्यार निभाना है

Image
दुआओं बद्दुओं का नाता बहुत पुराना है जो किस्मत है मिलेगा वही ये तो सबने माना है मुश्किल हालात में भी हिम्मत जुटाना है लहरों से लड़कर ही दरिया के पार जाना है जिंदगी इतनी भी नहीं है आसां जितनी बचपन में लगती है जवानी में कदम रखने पर इस मर्म को जाना है दाव-पेच ऊंची-नीच का खेल ये जमाना है जीतता वही है इसमें जिसे आता प्यार निभाना है

शिक्षक दिवस पर

Image
तुमने ही दी सतत शिक्षा हमेशा ज्ञान की राह पर चलना सिखाया नीति और सम्मान की सूरज सा तेज तुममे हैं और चांद सी शीतलता स्रेह की बारिश से तुमने जीवन हमारा सींचाा जब भी भटके हम तुमने रास्ता दिखाया सही और गलत का फर्क तुमने ही सिखाया शिक्षा हो विषय की या नैतिकता का ज्ञान कहा था तुमने कि इतना कभी न झुकना  कि झुक जाए स्वाभिमान गुरु हो तुम हमारे, हो ईश्वर के समान शिक्षक दिवस पर तुमको कोटि-कोटि प्रणाम

यकीं है मुझे

Image
मुहब्बत पे तुम्हारी यकीं है मुझे  पर किस्मत पर अपनी भरोसा नहीं पास रहना तुम्हारे है मुश्किल बहुत दूर जाना भी तुमसे है मुमकिन नहीं एक बारी तो करीब आकर देखो मुझे  दिल तो है सीने में पर धड़कन नहीं कहते हैं सब तुम्हारे साथ होगी जिंदगी बदतर हमारी बिन तुम्हारे भी तो अब जन्नत नहीं कहना है हमें आज तुमसे बस इतना  कि तुम जो नहीं तो हम भी नहीं