बस इतना है कहना


बहुत कुछ अनकहा है मेरे और तुम्हारे बीच
बहुत कुछ है जो कहना चाहती हूं मैं तुमसे
बताना चाहती हूं तुम्हें कि
तुम्हारे होने से ही 
मुझे अपनी धड़कनोें का एहसास होता है
तुम्हारी एक धीमी सी मुस्कारहट भी 
मुझमें नई ऊर्जा का संचार कर जाती है
तुम्हारा मुझसे ये कहना कि 
नहीं रह सकते तुम मेरे बिना
मेरे वजूद को और मजबूत बना देता है
जब कोई करता है तुम्हारी तारीफ तो
मुझे खुद पर गर्व का अनुभव होता है
जब तुम मेरा हाथ पकड़ते हो तो लगता है 
कि जीवन का हर युद्ध हैं जीत जाऊंगी
तुम्हारा साथ मुझे जेठ की दुपहरी में भी
ठंडक सा दे जाता है
तुमसे दूर होने का खयाल भी मुझे
भीड़ में तन्हा कर जाता है
तुम्हारी आंखों में चाहत की वो शिद्दत देखकर
तुम पर फना हो जाने को जी चाहता है
तुम्हारे बिना गुजारे कुछ पल भी मुझे 
सदियों से लम्बे लगते हैं और
तुम्हारे साथ बिताए कई घंटे 
मिनटों में बदल जाते हैं
अब मुझे तुमसे बस इतना है कहना
कि मुमकिन नहीं है मेरा तुम्हारे बिना रहना

Comments

  1. प्रेम का सुन्दर चित्रण। शब्दों से भावनाए छलक रही हैं।

    ReplyDelete
  2. Replies
    1. शुक्रिया सुशील जी

      Delete
  3. खूबसूरत आत्म अभिव्यक्ति...

    ReplyDelete
  4. बहुत खूब अनुषा जी।

    सादर

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 19-06-2014 को चर्चा मंच पर चर्चा - 1648 में दिया गया है |
    आभार |

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया दिलबाग जी

      Delete
  6. बहुत सुन्दर प्रेमाशिक्त अभिव्यक्ति !
    नौ रसों की जिंदगी !

    ReplyDelete
  7. आपका धन्यवाद

    ReplyDelete
  8. प्रेम का एहसास लिए भावपूर्ण ...

    ReplyDelete
  9. बहुत सुन्दर प्रस्तुति।

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका धन्यवाद प्रतिभा जी

      Delete
  10. मजबूत साथ हो जिंदगी का प्यार भर सफर आसान बन जाता है
    प्यार के रंग में रंगी बहुत बढ़िया बानगी...

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

डोर जैसी जिंदगी

लड़कियों की जिंदगी