फेसबुक की महिमा


हर कोई है यहां फेसबुक का दीवाना
जिसके चलते हो गया है घरवालों से बेगाना
हर पांच मिनट में चेक करना है सबको प्रोफाइल
कमेंट देखकर चेहरे पर आ जाती है प्यारी सी स्माइल
जिसके पोस्ट पर ज्यादा कमेंट वो समझता है खुद को हीरो
जिसके पास नहीं है लाइक्स वो कहलाता है जीरो
सोशल मीडिया में फेसबुक की महिमा है सबसे न्यारी
इसके सामने नहीं है कुछ भी ट्विटर और ब्लॉगगीरी
अगर नहीं हो  फेसबुक पर तो कर लो इसमें एन्ट्री
हो जाइगी जिससे आपकी लाइफ भी कॉमप्लमेंट्री
इसके बहाने हो जाता है लोगों का स्टेटस अपडेट
जो नहीं है फेसबुक पर वो है आउट ऑफ डेट

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार