प्रपोज वाला इजहार


हो गया है हमको तुमसे इश्क वाला लव
जी करता लिखूं तुमको इक लेटर वाला खत
लेकिन खत लिखने में लगता है
हमको बहुत टाइम वाला वक्त
क्योंकि अंग्रेजी में है हमारा हाथ
बहुत टाइट वाला सख्त
कोई ऐसा तरीका बताओ जिससे
हम तुमको कर सकें प्रपोज वाला इजहार
आजकल मेरा दिल रहने लगा है बहुत बेकरार
इंस्टेंट प्रक्रिया का कोई तो तरीका बताओ
अब डिले करके इतना हमको न सताओ
कहीं ऐसा न हो कि प्रपोज डे के बाद
निकल जाए वैलेनटाइन डे भी
फिर बीत जाए बसंत का सीजन भी खुशगवार
और हमें करना पड़े एक साल फिर
वेट वाला इंतजार....
.....अुनषा मिश्रा

Comments

  1. बहुत ही बढ़िया


    सादर

    ReplyDelete
  2. तो फिर इंतज़ार किसका ... मौका भी है तारीख भी है ... कह डालिए मन की बात ...

    ReplyDelete
  3. हाहा, गुड वाला बढ़िया!! :)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार