Posts

Showing posts from November, 2014

बस भी करो अब तड़पाना

Image
तेरी मोहब्बत ने बनाया है दीवाना हर पल याद आता है तेरा अफसाना कि धीरे से तेरा मेरे आगोश में आना फिर सिमट कर बाहों में छुप जाना दिल से उतरकर धड़कनों में समाना जुल्फों को अपनी मेरे चेहरे पर बिखराना आंखों में मेरी तेरा डूब जाना पलकों को झुकाकर तेरा शरमाना हौले से फिर नजरों को उठाना बिन बोले ही बहुत कुछ कह जाना तेरी हर बात में मेरा जिक्र आना कैसे भूलूं मैं तेरा वो मुस्कुराना कि फिर आ जाओ मेरे पास तुम बस भी करो अब तड़पाना

बस तुम्हारा प्यार

Image
कुछ नहीं चाहिए मुझे सिवाय तुम्हारे प्यार के तुम्हारा प्यार ही है मेरी जिंदगी की आखिरी मंजिल यूं तो कोई कमी नहीं है मेरे जीवन में लेकिन कहीं कुछ अधूरा सा है जो हर पल सालता है मुझे सिर्फ तुम ही कर सकते हो इस अधूरेपन को दूर और मुझे सम्पूर्ण इतनी इल्तजा है मेरी तुमसे कि आ जाओ तुम मेरे पास मैं जीवन भर रहना चाहती हूं तुम्हारे साथ तुम्हारी हर खुशी को अपनी खुशी बनाऊंगी मैं और तुम्हारे हर गम को पूरे दिल से अपनाऊंगी मैं खयाल रखूंगी तुम्हारी हर पसंद-नापसंद का मैं हर वो काम करूंगी जो तुम्हें पसंद हो जानती हूं मैं कि तुम्हें नहीं पसंद कि कोई हर बात पर तुम्हारी हां में हां मिलाए लेकिन ये गुलामी नहीं होगी समर्पण होगा मेरा तुम्हारे लिए इतना प्यार जो करती हूं तुमसे मैं नहीं बनना चाहती महान कि अपने प्यार से दूर रहकर बिता दूं पूरा जीवन मुझे हर दिन तुम्हारा प्यार चाहिए और हर पल तुम्हारा साथ कि सात वचनों, सात फेरों से सात जन्मों के लिए जोड़ना चाहती हूं मैं तुमसे बंधन और तुम्हारी हर सांस से मैं जीना चाहती हूं अपना जीवन