Posts

Showing posts from February, 2013

सुंदरता और रुपये

Image
लोग कहते हैं कि सुबह-सुबह देखा हुआ ख्वाब सच हो जाता है उसने भी तो देखा था भोर की पहली किरण के साथ एक ख्वाब देखा था उसने की उसके लिए भी खुदा ने चुना है एक हमसफर को देखा था उसने कि कोई भीड़ में से निकलता हुआ आ रहा है उसके पास और उसका हाथ थामकर ले जाता है उसको अपने साथ लेकिन अभी तक नहीं सच हुआ उसका ये सुबह को देखा हुआ ख्वाब अब तो जिंदगी के पैंतीस बसंत निकल चुके हैं उसे इंतजार करते हुए, लेकिन कोई नहीं उसका हाथ थामने क्या गलती थी उसकी, शायद ये कि उसका रंग बाकी लड़कियों की तरह गोरा नहीं था, हां शायद सांवला होना ही उसकी गलती थी.. तो क्या हुआ गर वो सांवली थी..पढ़ने में तो तेज थी, खाना बनाना भी जानती थी घर के सारे कामों में तो उसकी मम्मी ने उसे पहले से ही निपुण कर दिया था लेकिन एक लड़की की शादी होने के लिए इस सब से ऊपर होता है उसका गोरा होना सुंदर होना... ऐसा नहीं था कि सिर्फ सुंदर होना ही उसके ब्याहता न होने की सबसे बड़ी वजह थी एक और भी कारण था इसका, उसके ‘ कु ’रूप होने से भी बड़ा कारण दूल्हा खरीदने के लिए उसके किसान बाप के पास रुपये नहीं थे... बिना गुणों के, बिना रूप के, यह...

पथराए नैन

Image
पिया से मिलन की आस में पथरा गए मोरे नैन पिया न मिलन को आए मोहसे बीतीं जाने कितनी रैन बीतीं जाने कितनी रैन कि न आया पिया का संदेशा फंस गए होंगे किसी काम में हुआ दिल को ऐसा अंदेशा इस अंदेशे में दिन काटे और काटीं कितनी रातें अब तो करने लगीं हूं मैं खुद से ही खुद की बातें बातें करते-करते हो जाती सुबह से शाम दिन बीत जाता है पूरा पर न होता मुझसे कोई काम सखियां कहते मुझसे तो हो गई है रे पागल अंसुअन की धार में बहता तेरी आंखों का काजल मैं कहती काजल का क्या है ये तो फिर से लग जाएगा पिया न आए गर मोरे तो इन अंखियन को कुछ न भाएगा

लड़का और लड़की

Image
कई दिन हो गए उनका इंतजार करते हुए लेकिन अभी तक नहीं आए वो कहा था उनसे कि इस बार थोड़ा जल्दी आना पापा-मम्मी से बात करना हमारी शादी की लेकिन वो तो ऐसे गए कि अब तक न आए कहां गए, क्यों गए कुछ बताया ही नहीं बहुत कोशिश की पता लगाने की कि कहां हैं वो एक दिन उनके एक दोस्त को कहते सुना था कि किसी और के साथ कर ली है उन्होंने शादी लेकिन सुन कर भी कानों को भरोसा न हुआ दिल को विश्वास है कि वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते बहुत प्यार करते हैं वो मुझसे लेकिन हो भी तो सकता है, याद आया कि कुछ दिनों से एक लड़की से कुछ ज्यादा ही बातें करने लगे थे वो कहीं उससे ही तो नहीं, नहीं ऐसा नहीं हो सकता वो तो सिर्फ दोस्त थी उनकी, दोस्तों से शादी थोड़े ही करते हैं दिल को समझाकर फिर करने लगी उनका इंतजार अचानक एक दिन दरवाजे पर दस्तक हुई सामने खड़े थे वो और उनके साथ उनकी दोस्त लेकिन अब तो वो उनकी बीवी बन चुकी थी एक पल को तो लगा जैसे कि ये हकीकत नहीं सपना है अपना दिल ही अपनी आंखों पर  यकीन नहीं कर पा रहा था उनसे कहा ये तो आपकी दोस्त थी न, लेकिन फिर खुद ही अपने सवाल का जवाब मिल गया कई लोगों की कह...

मोहब्बत का अहसास

Image
 दूर-दूर तक पसरी ख़ामोशी...ना कोई साथ है ना किसी के साथ की ख्वाहिश... वीरान तन्हाई में भी तुम्हारी यादों का काफिला साथ है...तुम पास न सही,  तुम्हारे होने का अहसास तो साथ है...कितना अजीब होता है किसी की चाहत का असर.. किसी की मोहब्बत का नूर, जो कभी तन्हाई में भी मोहब्बत की महफ़िल सजा देता है,  तो कभी भीड़ में भी तनहा कर देता है...ना कहने के लिए अल्फाज़ की जरूरत होती है... ना नज़रों से हाले दिल बयां होता है...हम बस ख़ामोशी से उन्हें देखते रह जाते हैं और... ना जाने कब चुपके से ये दिल उनका हो जाता है... कितने खुशनसीब...

प्यार क्या है??

Image
कोई कहता है प्यार आवाज नहीं, कोई कहता है प्यार खामोश नहीं, कोई कहता है प्यार खुशियों की नदी है, तो कोई कहता है कि प्यार गम का सागर है। किसी को शम्मा में जलते हुए परवाने का प्यार नजर आता है तो किसी को चांद तारे तोड़ कर लाने का इकरार समझ आता है। कोई कहता है प्यार में पाना ही सब कुछ नहीं तो कोई कहता है जो खो जाए वो प्यार नहीं। कोई प्यार में जान देने को तैयार है तो कोई कहता है जान लेना कहां का प्यार है। किसी को कभी न मिलने वाले रोमियो जूलियट और लैला मजनू का प्यार सदाबहार लगता है कोई साथ-साथ जीने और मरने वाले दादा-दादी के प्यार के किस्से सुनाता है। हर किसी की प्यार की अपनी-अपनी परिभाषा है, प्यार के बारे में बताने का, प्यार को तोलने का, मापने का तरीका है, लेकिन मैं आज तक नहीं समझ पाई कि आखिर प्यार क्या है??? राधा और कृष्ण का प्यार सच्चा है या मेरे पापा मम्मी का प्यार अच्छा है??

प्रपोज वाला इजहार

Image
हो गया है हमको तुमसे इश्क वाला लव जी करता लिखूं तुमको इक लेटर वाला खत लेकिन खत लिखने में लगता है हमको बहुत टाइम वाला वक्त क्योंकि अंग्रेजी में है हमारा हाथ बहुत टाइट वाला सख्त कोई ऐसा तरीका बताओ जिससे हम तुमको कर सकें प्रपोज वाला इजहार आजकल मेरा दिल रहने लगा है बहुत बेकरार इंस्टेंट प्रक्रिया का कोई तो तरीका बताओ अब डिले करके इतना हमको न सताओ कहीं ऐसा न हो कि प्रपोज डे के बाद निकल जाए वैलेनटाइन डे भी फिर बीत जाए बसंत का सीजन भी खुशगवार और हमें करना पड़े एक साल फिर वेट वाला इंतजार.... .....अुनषा मिश्रा

प्यार का रंग

ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग जैसी मेरी इस जिंदगी में तुमने आकर प्यार की कूंची से बेहिसाब रंग भर दिए पहले अकेले तन्हा रहती थी मैं जिंदगी को एक बोझ की गठरी समझकर ढोती थी मैं लेकिन तुम्हारे आते ही लगा जैसे कि बोझ की वो गठरी छिटककर कहीं दूर जा गिरी हो और जिंदगी की सारी मुश्किलें उसमें से निकलने को बेताब हो रही हों बहुत हल्कापन महसूस हुआ था मेरे दिल को उस दिन धीरे-धीरे तुमसे बातें करना अच्छा लगने लगा था फिर न जाने कब उन बातों ही बातों में तुमसे प्यार हो गया और फिर एक दिन आया जब उस प्यार का इकरार हो गया उस दिन से मैं हो गई तुम्हारी और तुम मेरे हमेशा के लिए अब तो मुझे अपनी ब्लैक एंड व्हाइट यादें भी रंगीन नजर आने लगी हैं तुम्हारा हाथ थामे जिंदगी में आगे बढ़ने की चाहत भरमाने लगी है अब बस इतनी इल्तजा है तुमसे कि यूं ही बस  यू हीं हमेशा तुम मेरा साथ देना और मेरे साथ रहना जिंदगी की इस गली के आखिरी मोड़ के आखिरी छोर तक।।। अनुषा मिश्रा