Posts

Showing posts from March, 2017

खतरनाक होता है प्यार

Image
प्यार से डरकर रहो बहुत खतरनाक होता है प्यार ये तोड़ देता है ये समाज की वर्जनाओं को मिटा देता है जात-पात की लकीरों को लोगों के मन में भरी दिखावटी शान के दंभ को चकनाचूर कर देता है आपका प्यार वाकई बहुत खतरनाक होता है प्यार हर कोई कतराता है प्यार के नाम से प्यार भरी निगाहें जगाती हैं लोगों के मन में खौफ प्यार के डर से लोग अपने बच्चों को बंद कर लेते हैं घर की चारदीवारी में नहीं आए हो तुम इस दुनिया में प्यार करने के लिए सामाजिक रूढ़ियों को तोड़ने के लिए हमारी 'तथाकथित’ संस्कृति की धरोहर है तुम्हारे हाथ इसको सींचना है तुम्हें अपने प्यार का बलिदान देकर दकियानूसी विचारों को ढोना है तुम्हें भी आगे चलकर बनना है इसी 'दूसरों के दुख में खुश होने वाले’ समाज का पहरेदार प्यार तुममें कुरीतियों से लड़ने का जज्बा जगाता है प्यार तुम्हें क्रांतिकारी बनाता है, बगावत सिखाता है और क्रांतिकारी तो दूसरे पक्ष के लिए आतंकवादी होते हैं न तो डरना सीखो प्यार से तुम वरना तुम पर भी लगेगा अपनी सभ्यता का कत्ल करने का इल्जाम और घोषित कर दिए जाओगे तुम भी आतंकवादी चढ़ा दिए जाओगे इज्जत की सूली प...

लड़कियों की जिंदगी

Image
बेमानी हैं लड़कियों की बराबरी की बातें खोखले हैं समाज के सारे दावे आज भी जकड़ी हुई हैं वो रूढ़ियों की जंजीरो में जैसे सपने में भागते हैं हम और बार-बार कोशिश करने पर गिर जाते हैं नहीं पहुंच पाते अपनी मंजिल तक बिल्कुल उसी सपने की तरह होती है लड़कियों की जिंदगी अपने अरमानों को पूरा करने के लिए करती हैं वो भी बार-बार कोशिश लेकिन कभी समाज की दुहाई देकर कभी मां-बाप की इज्जत की दलील देकर बांध दी जाती हैं उनके पैरों में उन्हीं पुरानी परंपराओं की बेड़ियां लाख कोशिश करने पर भी हजार बार गिर कर संभलने पर भी नहीं पहुंच पातीं वो अपनी मंजिल तक और 'खुले विचारों वाली’ लड़कियां भी घुट कर रह जाती हैं अंदर ही अंदर झूठी शान की कोठरी में