Posts

Showing posts from January, 2015

कुछ कभी न पूरे होने वाले ख्वाब

Image
हर बार टूटते हैं ख्वाब और ख्वाबों के टूटने के साथ टूट जाती हूं मैं भी लेकिन फिर मन सजा लेता है कुछ कभी न पूरे होने वाले ख्वाब चाहे लाख कोशिश कर लूं कि न देखूं कोई ख्वाब फिर भी कभी आँखें तो कभी दिल और कभी ख्वाहिशें धोखा दे जाती हैं और पलकों में नए उजालों के साथ पलने लगते हैं नए ख्वाब कभी देखती हूं मैं सुनहरी सी सुबह में उनकी आंखों की चमक देखने का ख्वाब कभी गुनगुनी धूप में उनकी छांव बनने का ख्वाब कभी ढलती शाम में उनकी बाहों में ढलने का ख्वाब कभी चांदनी रात में उनकी धड़कनों में खोने का ख्वाब और इन सभी ख्वाबों को जीना चाहती हूं मैं एक दिन नहीं बल्कि जिंदगी भर जानती हूं शायद कभी नहीं पूरे होंगे मेरे ये छोटे-छोटे लेकिन बहुत बड़े ख्वाब फिर भी नई आशा और नई उम्मीद के साथ हर रात ख्वाबों में सजते हैं कुछ नए ख्वाब