सांसें चली गर्इं



तेरा मुंतजिर कबसे खड़ा था तेरे इंतजार में
तू न आया देख उसकी सांसें चली गर्इं

रूह तो निकली नहीं जिस्म से उसके
दिल से लेकिन धड़कनें खोती चली गर्इं

कतरा-कतरा खून बह रहा है आंखों से
आंसू की बूंदें नसों में घुलती चली गर्इं

इश्क में तेरे वो जीकर फना हो गया
मौत आई और बस छूकर चली गई

यादें ही तेरी हैं अब उसके जीने का सहारा
बातों की शोखियां तो मिटती चली गर्इं

Comments

  1. नायाब पेशकश अनुषा,,,

    ReplyDelete
  2. इश्क में तेरे वो जीकर फना हो गया
    मौत आई और बस छूकर चली गई

    बहुत सुंदर पेशकश अनुषा,,,

    ReplyDelete
  3. दिल को छूती पंक्तियाँ बेहतरीन अभिव्‍यक्ति ****** जब यकीन होता है कि,
    यादें ही तेरी हैं अब उसके जीने का सहारा
    बातों की शोखियां तो मिटती चली गर्इं

    ReplyDelete
  4. behtrin !

    आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 23 . 10 . 2014 दिन गुरुवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

लड़कियों की जिंदगी

क्यों ये चांद दिन में नजर आता है

खतरनाक होता है प्यार