Posts

Showing posts from June 15, 2014

दाह-संस्कार

Image
उम्र में तरुणाई सी छाने लगी थी बचपन से निकल कर मन यौवन की कुलाचें भरने लगा था कई रंगीन सपने उसकी आंखों में पलने लगे थे प्रेम के मोती हृदय की सीपी से बाहर निकलने लगे थे सफेद घोड़े पर बैठा राजकुमार उसे हर पल नजर आता था और आज तो वो राजकुमार उसके सामने था उसे लगा कि उसकी उम्मीदों को आज परवाज मिल गई खो जाना चाहती थी वो उसकी बाहों में पंख लगाकर उड़ जाना चाहती दूर आसमान में फिर एक दिन ले गया वो उसको अपने साथ ये कहकर, कि दूर कहीं हम अपने प्यार का एक जहां बसाएंगे एक-दूसरे से किए हर वादे को ता-उम्र निभाएंगे लेकिन ये क्या, वो तो छोड़ आया उस मासूम लड़की को वहां जहां हर दिन न जाने कितनी लड़कियां बेमौत मरती थीं अभी-अभी तो लड़की के परों में जान आई थी और अभी उसको पिंजड़े में कैद कर दिया सहमी हुई सी लड़की बेचैन निगाहों से  ताक रही थी चिर शून्य आसमान जहां उसे अपना भविष्य काले बादलों में  खोता हुआ नजर आ रहा था हर दिन उसे परोस दिया जाता था  कई अनचाहे मेहमानों के सामने जो पल-पल उसके जिस्म से उसकी सांसे खींच रहे थे नन्ही सी वो कली अब एक जिंदा ला...