Posts

Showing posts from June 17, 2014

बस इतना है कहना

Image
बहुत कुछ अनकहा है मेरे और तुम्हारे बीच बहुत कुछ है जो कहना चाहती हूं मैं तुमसे बताना चाहती हूं तुम्हें कि तुम्हारे होने से ही  मुझे अपनी धड़कनोें का एहसास होता है तुम्हारी एक धीमी सी मुस्कारहट भी  मुझमें नई ऊर्जा का संचार कर जाती है तुम्हारा मुझसे ये कहना कि  नहीं रह सकते तुम मेरे बिना मेरे वजूद को और मजबूत बना देता है जब कोई करता है तुम्हारी तारीफ तो मुझे खुद पर गर्व का अनुभव होता है जब तुम मेरा हाथ पकड़ते हो तो लगता है  कि जीवन का हर युद्ध हैं जीत जाऊंगी तुम्हारा साथ मुझे जेठ की दुपहरी में भी ठंडक सा दे जाता है तुमसे दूर होने का खयाल भी मुझे भीड़ में तन्हा कर जाता है तुम्हारी आंखों में चाहत की वो शिद्दत देखकर तुम पर फना हो जाने को जी चाहता है तुम्हारे बिना गुजारे कुछ पल भी मुझे  सदियों से लम्बे लगते हैं और तुम्हारे साथ बिताए कई घंटे  मिनटों में बदल जाते हैं अब मुझे तुमसे बस इतना है कहना कि मुमकिन नहीं है मेरा तुम्हारे बिना रहना