Posts

Showing posts from June 20, 2014

तुम्हारा नाम लिखेंगे

Image
मुकद्दर-ए-दस्त के हर सफे पे तुम्हारा नाम लिखेंगे तुम्हीं से आगाज और तुम्हीं से अपना अंजाम लिखेंगे याद आएगी जब तुम्हारी तुम्हें पैगाम लिखेंगे खत में तुम्हें हम अपना सलाम लिखेंगे और फिर उसमें लफ्ज-ए-मोहब्बत तमाम लिखेंगे दूर तुम्हें हम खुद से कभी होने नहीं देंगे अपनी चाहत को हम कभी खोने नहीं देंगे हमारे दरमियां कभी फासलों को आने नहीं देंगे जर्रे-जर्रे पे अपने इश्क का कलाम लिखेंगे मुकद्दर-ए-दस्त के हर सफे पे तुम्हारा नाम लिखेंगे जहां की सारी खुशियों को तुम्हारे दामन में भर देंगे दिल अपना निकालकर तुम्हारे कदमों में रख देंगे आंसू का एक कतरा भी आंखों से गिरने नहीं देंगे आशिकी की किताब में खुद को तुम्हारा गुलाम लिखेंगे मुकद्दर-ए-दस्त के हर सफे पे तुम्हारा नाम लिखेंगे