प्रीत की धुन


तन्हाई हमें खामोश रहकर बहुत कुछ बताती है
खमोशी अक्सर तन्हाई में धुन कोई गुनगुनाती है

हौले-हौले दबे पांव से दिल में जब तू आती है
तेरे चेहरे की रंगत तब सुर्ख लाल हो जाती है

पायल की छन-छन भी तेरी कोई राग सुनाती है
झुकती उठती पलकें तेरी बेकरार कर जाती हैं

हाथों के कंगन जब तू खन-खन-खन खनकाती है
मन में मेरे प्रेम की एक धारा सी बह जाती है

प्यारी तेरी बोली इतनी मेरा मन भरमाती है
तुझमें ही खो जाऊं मैं चुपके से कह जाती है

बंद आंखों से तू हर जगह नजर मुझे आती है
आंखें खोलूं तो न जाने क्यूं ओझल तू हो जाती है

एक दिन होगी तू मेरी हर तन्हाई यही बताती है
खामोशी भी तन्हाई में प्रीत की धुन ही गाती है

Comments

  1. ख़ामोशी बोलती भी गुनगुनाती भी है ........सुन्दर अहसाह

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिक्रिया के लिए आभार मधु जी

      Delete
  2. बहुत सुंदर प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  3. हौले-हौले दबे पांव से दिल में जब तू आती है
    तेरे चेहरे की रंगत तब सुर्ख लाल हो जाती है

    ......लाज़वाब....दिल को छूते बहुत कोमल अहसास...!!

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार संजय जी

      Delete
  4. शुक्रिया यशवंत जी

    ReplyDelete
  5. वाह। क्या बात है।
    बेहतरीन एहसास

    ReplyDelete
  6. हाथों के कंगन जब तू खन-खन-खन खनकाती है
    मन में मेरे प्रेम की एक धारा सी बह जाती है ..
    प्रेम के कुछ अनछुए पहलुओं को लेकर बुनी ग़ज़ल ... बहुत ही लाजवाब ...

    ReplyDelete
  7. श्रृंगार रस कुछ ऐसा भी!

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिक्रिया के लिए आभार माहेश्वरी जी

      Delete
  8. प्यारी तेरी बोली इतनी मेरा मन भरमाती है
    तुझमें ही खो जाऊं मैं चुपके से कह जाती है

    खूबसूरत पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  9. bahut hi khubsurat preet ki dhun

    ReplyDelete
  10. bahut hi khubsurat preet ki dhun

    ReplyDelete
  11. प्यारी तेरी बोली इतनी मेरा मन भरमाती है
    तुझमें ही खो जाऊं मैं चुपके से कह जाती है( सुंदर प्रस्तुति !)

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

कान्हा तुम ही मेरा प्यार हो

मुश्किल होता है

तुम चुप रहो